प्रशासनिक
जीपीएफ व बीमा रिकॉर्ड ऑनलाइन प्रक्रिया जारी
सिरोही, 08 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देश पर समस्त कार्मिकों के जीपीएफ एवं बीमा रिकाॅर्ड ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सिरोही द्धारा जिले के कार्मिको का जीपीएफ व बीमा योजना का रिकाॅर्ड अपडेट किया जाना है साथ ही कार्मिकों के दस्तावेज स्कैन कर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का अभियान चलाया जा रहा है।
सहायक निदेशक दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि समस्त कार्मिक से जीपीएफ...